राजनगर प्रखंड के डांगरडीहा स्तिथ साई सरस्वती इंग्लिश स्कूल में शनिवार की संध्या (एनुअल डे) वार्षिक उत्सव में का आयोजन स्कूल के अध्यक्ष जे.डी. रमन एवं सचिव श्रीमती जयंती शांता के नेतृत्व में धूमधाम से सम्पन्न हुआ।जिसमे सिंहभूम सांसद श्रीमती गीता कोड़ा एवं “नमन” संस्था के संस्थापक श्री अमरजीत सिंह काले मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।वहीं मुख्य अतिथियों के हाथों दीप प्रज्वलित एवं माता सरस्वती पर पुष्पमाला अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।कार्यक्रम में सबसे पहले छात्रों छात्राओं द्वारा गणेश वंदना पर नृत्य, नागपुरी नृत्य, बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ पर नुक्कड़ नाटक, शैक्षिक विषय नृत्य, राजस्थानी नृत्य ,जनजातीय नृत्य ,विविधता में एकता पर नृत्य का भव्य मंचन किया गया ।जिसमें सभी लोगों का मन मोह लिया ।जिसके पश्चात साई सरस्वती इंग्लिश स्कूल की सचिव श्रीमती जयंती शांता ने शिक्षकों और विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जो बच्चे शिक्षा से वंचित रह गए हैं उनके मन में शिक्षा की जोत जगाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। हेंसल जैसे ग्रामीण इलाके में इस स्तर का आयोजन ग्रामीण इलाकों के बच्चे में भी उच्च स्तरीय शिक्षा के साथ-साथ एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में भी आगे बढ़ाना और उनकी प्रतिभाओं को निखारने का साधन प्राप्त करना है।इस समारोह में वर्ग दसवीं 2021- 22 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह भी किया गया। विद्यार्थियों को पुरस्कार देखकर सम्मानित किया गया। वहीं राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन किया गया।
*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट*