शरद ऋतु महोत्सव का आयोजन आगामी 25 और 26 दिसंबर को किया जा रहा है. इस महोत्सव की तैयारी भी शुरू हो चुकी है. आयोजन को लेकर संस्था के अध्यक्ष जितेंद्र धूत की अध्यक्षता में श्री राजस्थान शिव मंदिर परिसर में एक बैठक हुई. बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि भजनों की अमृत वर्षा हेतु राजस्थानी धमाल के लिए प्रसिद्ध गायक कोलकाता से विवेक शर्मा उर्फ जीतू और संबलपुर की निशा बेरीवाल को आमंत्रित किया गया है. इसके साथ ही लौहनगरी के भजन गायक अशोक आगीवाल और महावीर अग्रवाल बाबा दरबार में अपनी हाजिरी लगाएंगे. इसके अलावा 25 दिसंबर की दोपहर 3.15 बजे से श्री राजस्थान शिव मंदिर परिसर से निशान यात्रा निकलेगी, जो मुख्य मार्ग से होते हुए श्री बैकुंठ सात धाम मंदिर जाएगी. इसके साथ ही बाबा श्याम की पालकी, मनमोहक झांकी, बैंड बाजा, 351 निशान, धमाल की अमृत वर्षा इस निशान यात्रा का मुख्य आकर्षण होगा. बैठक में निरज शर्मा, सुभाष शर्मा, मनोज शर्मा, पंकड शर्मा, चंदन शर्मा, राज कुमार मित्तल, जितेश अग्रवाल, विकास शर्मा, सुमित शर्मा, सौरभ अग्रवाल, कमल पारिक, विमल अग्रवाल और अंकित अग्रवाल उपस्थित थे.