चांडिल। कोरोना महामारी के कारण राम नवमी के अवसर पर निकलने वाली मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जन्मोत्सव पर भव्य जुलूस दो वर्ष बाद ढोल, ताशे और नगाड़े के साथ बजरंग दल अखाड़ा चांडिल हाटतोला की ओर से भव्य रूप से निकाली गई। चांडिल के सड़कों पर आस्था के साथ राम भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। जुलूस के दौरान अखाड़ा के सदस्यों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन के द्वारा जगह जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। किसी अप्रिय घटना ना घटे इस कारण बिजली भी काट दी गई थी। पूरे जुलूस के दौरान चांडिल बाजार में बजरंग बजरंग जय बजरंग, जय श्री राम, जय जय श्री राम के नारों के साथ गूंजते रहे। इस जुलूस में ईंचागढ़ के विधायक सविता महतो, जिला परिषद ओमप्रकाश लायक, पप्पू वर्मा, अखाड़ा के अध्यक्ष सुनील गोप, मिलन प्रमाणिक, राहुल वर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।