जमशेदपुर: जहां एक तरफ तमाम निजी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय स्कूली छात्रों को आधुनिक युग की शिक्षा दे रहे हैं वहीं जमशेदपुर शहर में एक ऐसा भी स्कूल है जो छात्रों को आधुनिक शिक्षा के साथ साथ भारत की संस्कृति और बौद्धिक ज्ञान भी प्रदान कर रहे है।
जमशेदपुर शहर के बिस्टुपुर स्थित चिन्मया विद्यालय में ये शिक्षा छात्रों को दिया जा रहा है, स्कूल में छात्रों के लिए अलग से वर्कशॉप करवाया जा रहा है जहां भारत की संस्कृति एवं वैदिक ज्ञान भी दी जा रही है , स्कूल के छोटे छोटे छात्रों को इसमे शामिल किया जा रहा है, स्कूल की प्राचार्या के अनुसार अगर हम केवल पाश्चात्य सभ्यता की शिक्षा छात्रों को देंगे तो छात्र छोटे से उम्र में ही अपनी संस्कृति और सभ्यता को भूल जाएंगे, जिस कारण स्कूली शिक्षा में इसे शामिल किया गया है ताकि छोटे उम्र के छात्रों को शुरुवात से ही अपनी संस्कृति और सभ्यता का ज्ञान रहे ताकि बड़े होकर वे आधुनिक शिक्षा और अपनी संस्कृति दोनों को साथ लेकर चल सके।