चांडिल: बीडीओ ने पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय में की बैठक, कर्मियों को रद्द किया छुट्टी। चांडिल में प्रथम चरण में होगी मतदान

Spread the love



जगन्नाथ चटर्जी, चांडिल


चांडिल। मंगलवार को चांडिल प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ मनीष कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कर्मियों के साथ बैठक किया। बैठक में उन्होंने कर्मियों को चुनाव बूथ तक जाने के लिए रूट चार्ट तैयार करने, बूथ पर मूलभूत सुविधाओं, रैंप की व्यवस्था को पूरा करने तथा अचार संहिता को कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए सभी कर्मियों कि तत्काल छुट्टी रद्द कर दी गई है। उन्होंने बताया की चांडिल प्रखंड में प्रथम चरण में मतदान होना है। प्रखंड के कुल 17 पंचायतों के 230 बूथों पर होने वाले चुनाव को लेकर कुल आठ टेबल बनाए गए है। प्रत्येक टेबल पर दो दो पंचायत का नामांकन किया जायेगा। इसके लिए प्रखंड कार्यालय में चार कोषांग बनाया गया है। बीडीओ ने बताया की प्रखंड के कुल 230 बूथ में 86 सामान्य बूथ, 92 संवेदनशील बूथ और 52 अति संवेदनशील बूथ चिन्हित किया गया है। बैठक में पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा भी की गई। बैठक सीओ प्रणव अम्वषट, बीईइओ दिनेश कुमार दंडपात, पशुपालन पदाधिकारी डा0 अंबुज कुमार, पंचायत सचिव रामकृष्ण महतो आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *