कुचाई व खरसावां प्रखंड के विभिन्न जगहों पर रविवार को श्रद्धापूर्वक रामनवमी मनाया गया। भगवान राम के जन्म दिवस पर श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न मंदिरों एवं ठाकुरबाड़ियों में श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की गई। भगवान राम के जन्म दिवस पर विभिन्न हनुमान मंदिरों, घरों में हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर हरे बांस में महावीरी पताका फहराया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा स्नान कर विभिन्न मंदिरों-ठाकुरबाड़ियों की साफ-सफाई कर उसे आकर्षक ढंग से सजाया गया। इसके बाद पूजा-अर्चना कर महावीरी पताका लहराया गया। पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही मंदिरों-ठाकुरबाड़ियों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। विभिन्न घरों एवं सार्वजनिक स्थलों पर भी महावीरी पताका फहराया गया। प्रखंड के कुम्हारसाही, आमदा, बड़ाबाम्बो, छोटाबाम्बो,सुपाईसाई, पोंडाकाटा,मुंडादेव,मौदा, कृष्णापुर,कुदासिंगी,बलियाटांड,पोटोबेड़ा, गोपालपुर आदि गांव में पूजा-अर्चना की गई।