पटमदा के कमलपुर थाना क्षेत्र के माकुला में झामुमो नेता को पिस्टल सटा घायल कर लूट लिए 40,000 रुपए, विधायक मंगल कालिंदी पहुंचे MGM अस्पताल

Spread the love

पटमदा के कमलपुर थाना क्षेत्र के बांगुड़दा पंचायत के माकुला मौजा के रहने वाले झामुमो नेता मंटू महतो को घायल कर बदमाशों ने 40 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया है। बदमाशों ने मंटू महतो को पिस्टल सटाकर गोली मारने की भी कोशिश की लेकिन गोली मिस हो गई। इस घटना में मंटू महतो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनके सर और पैर में चोट लगी है। इलाज के लिए मंटू को साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां रविवार को जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी पहुंचे और उन्हें बेड दिलाया। बेड पर गंदी चादर लगाई गई थी। इस पर मंगल कालिंदी भड़क गए और एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक से बात की। इसके बाद नर्स वार्ड में पहुंचे और चादर बदली और बेड पर अच्छी चादर लगाई। मंगल कालिंदी ने उप अधीक्षक को निर्देश दिया कि घायल मंटू महतो का बेहतर इलाज किया जाए। विधायक ने बताया कि मंटू महतो बांगुड़दा के झामुमो के पंचायत अध्यक्ष हैं। वह गिट्टी बालू सप्लाई का काम करते हैं। शनिवार की रात लगभग 10:30 बजे वह गिट्टी बालू सप्लाई करके घर लौट रहे थे। तभी गांव के बाहर 10-12 बदमाशों ने उन्हें घेर कर उनके साथ मारपीट की। मंटू महतो बाइक से घर लौट रहे थे। उनके साथ दो लोग और थे। एक युवक बदमाशों को देखते ही भाग खड़ा हुआ। जबकि मंटू महतो और दूसरे युवक के साथ बदमाशों ने मारपीट की। दूसरे युवक को हल्की चोट आई है। उसका इलाज पटमदा में ही कराया गया।घटना की जानकारी कमलपुर थाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *