रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
बुंडू पुलिस शस्त्र बल द्वारा शनिवार को बुंडू में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में बुंडू एसडीएम अजय साव, डीएसपी अजय कुमार, थाना प्रभारी पंकज भूषण भी शामिल थे। एसडीएम अजय साव ने बताया कि रामनवमी, चैती विजया दशमी त्योहारों एवं रमजान के महिना में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया। उन्होंने कहा कि फ्लैग मार्च द्वारा यह संदेश दिया गया कि कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वाले उपद्रवियों को वख्सा नहीं जायेगा।