जमशेदपुर: इंडियन स्टील वॉयर प्रोडेक्ट लेबर यूनियन के आगामी नौ अप्रैल को होने वाले चुनाव की सरगर्मी चरम पर है. 28 कमेटी मेंबरों के लिए चुनाव होना है, जिसमें 419 मतदाता अपनी मत का प्रयोग करेंगे. बहरहाल, इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि चुनाव में गर्मी को देखते हुए टाइम ऑफिस के पास होने वाली चुनावी प्रक्रिया का स्थल बदल दिया गया है. अब वॉयर रॉड मिल के ट्रेनिंग सेंटर में मतदान होगा. यह हॉल पूरी तरह से वातानुकूलित है. चुनाव पदाधिकारी बीके राय व सहायक चुनाव पदाधिकारी परविंदर सिंह सोहल ने गुरुवार को इस बाबत अधिसूचना जारी की. वैसे मतदाताओं को मौखिक रुप से भी चुनाव स्थल बदले जाने की जानकारी दे दी गई है.