जमशेदपुर: डीसी, एसएसपी ने की केंद्रीय शांति समिति की बैठक, रामनवमी को लेकर जमशेदपुर शहर में 322 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त, 29 सुपर सेंसेटिव जोन बनाये गये, सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन से होगी

Spread the love

जमशेदपुर : रामनवमी को लेकर जमशेदपुर के साकची स्थित रविंद्र भवन सभागार में केंद्रीय शांति समिति की बैठक के दौरान जिले के उपायुक्त ने शांति और सौहाद्र पूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की. शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त राव विजया जाधव ने लोगों से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करते हुए प्रेम और भाईचारे का पर्व रामनवमी, नवरात्र, चैती छठ और रमजान मनाने की अपील की. उपायुक्त ने बताया कि पूरे शहर में 322 जगहों पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं, जो 24X7 एक्टिव रहेंगे. 29 सुपर सेंसेटिव जोन बनाए गए हैं. संवेदनशील इलाकों में उच्च क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. जुलूस की ड्रोन से निगरानी की जाएगी. शरारती तत्वों पर प्रशासन की पैनी निगाह रहेगी. वहीं एसएसपी डॉ एम तमिलवानन में सभी अखाड़ा समितियों से सरकार के गाइडलाइन को मानते हुए जुलूस निकालने की अपील की. उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार के गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्री रिकॉर्डेड साउंड और डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी. सोशल मीडिया पर भ्रामक दुष्प्रचार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बैठक में उपायुक्त, एसएसपी के अलावा एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, तीनों निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, तमाम पुलिस पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी के साथ अखाड़ा समितियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *