
चांडिल। चांडिल के कुम्हार पाड़ा में माघोपाठ कमेटी चांडिल के द्वारा आयोजित छौ नृत्य सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चांडिल के जिला परिषद सदस्य सह झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक पहुंचे तथा लोगों को संबोधित किया। इस मौके पर शंकर लायेक, मेहताब आलम उर्फ डब्लू, परेश कुम्हार, पवन कुम्हार, मेथरा कुम्हार, मिथुन कुम्हार, पेलु कुम्हार, तरुण कुम्हार, खोकन सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।