रेल डीजी अनिल पालटा सोमवार को टाटानगर स्टेशन पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने जीआरपी थाना और आरपीएफ थाना समेत बैरक का निरीक्षण किया साथ ही उन्होंने रेल पुलिस को आवश्यक निर्देश भी दिए है. टाटानगर स्टेशन पहुंचते ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जानकारी देते हुए रेल डीजी ने बताया कि रेल पुलिस को पुराने पेंडिंग मामलों को जल्द से जल्द निपटारा करने के निर्देश दिया गया है साथ ही मामलों को लेकर उचित अनुसंधान करने को भी कहा गया है. कोई भी मामले में निर्दोष को जेल न भेजा जाए इसका भी खयाल रखना जरूरी है. उन्होंने बताया कि बैरक में भी कई खामियां पाई गई है जिसे जल्द ही दूर किया जाएगा. किसी भी मामले को वैज्ञानिक तरीके ओर प्रोफेशनल तरीके से अनुसंधान करने का भी निर्देश दिया गया है. सोमवार को वह अपने वाहन से सड़क के रास्ते रांची से जमशेदपुर पहुंचे थे.