आजाद नगर थाना शांति समिति की बैठक संपन्न, रामनवमी और रमजान आदि पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्द के माहौल में मनाने की लोगों से अपील

Spread the love

आजाद नगर थाना शांति समिति की बैठक चेपा पुल स्थित होटल महल इन में सोमवार को हुई। इस बैठक में रामनवमी और रमजान आदि पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्द के माहौल में मनाने की लोगों से अपील की गई। बैठक के मुख्य अतिथि डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि इस बैठक में सरकार की गाइडलाइंस को सभी को पढ़कर सुनाया गया। उन्होंने कहा कि रामनवमी का जुलूस निकालने के लिए एसडीओ से परमिशन लेनी होगी। वही अखाड़े जुलूस निकालेंगे जिनको एसडीओ की तरफ से परमिशन मिलेगा। जुलूस निकालने के लिए अखाड़े एसडीओ को आवेदन दे सकते हैं। थाना प्रभारी ने सुरक्षा की दृष्टि से हर अखाड़ों पर पुलिस बल की तैनाती की बात कही। मानगो नगर निगम के सिटी मैनेजर निशांत कुमार ने कहा कि रमजान और रामनवमी को देखते हुए मानगो में सभी स्थलों पर साफ सफाई कराई जाएगी और जो स्ट्रीट लाइट खराब है। उसे ठीक किया जा रहा है। थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा ने रामनवमी के मौके पर आजाद नगर थाना शांति समिति के सदस्यों से अपील की कि सभी लोग हिंदू मुस्लिम मिलकर एक वालंटियर की टीम तैयार करें। जो त्यौहार में जुलूस के दौरान मौजूद रहकर लोगों के बीच सौहार्द्र का वातावरण बनाए। बैठक में रामनवमी अखाड़े के लाइसेंसी शंभू त्रिवेदी, पारडीह अखाड़ा के अपूर्वा पाल, अभिनव कुमार सिन्हा, दाई गुट्टू के रामनवमी अखाड़ा के लाइसेंसी काशी प्रजापति, कुंवर सिंह बस्ती के अखाड़ा समिति के जीतू कुमार आदि उपस्थित थे। इसके अलावा सर्किल के डीएसपी सुमित कुमार, आजाद नगर थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा, इंसीडेंट कमांडर सरवन कुमार दास और शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान, शेख बदरुद्दीन भी बैठक में मौजूद थे। इसके अलावा करीम सिटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद रियाज, मंजूर आलम, पॉलिटेक्निक कॉलेज के सैयद आसिफ अख्तर, शाहिद परवेज, सैयद तारिक आदि भी मौजूद थे। कुंवर सिंह बस्ती के लाइसेंसी सुदर्शन सिंह का कुछ दिन पहले देहांत हो गया था। उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *