उत्कल एसोसिएशन द्वारा उत्कल दिवस का आयोजन किया गया जहां काफी संख्या में उड़िया समाज के लोग मौजूद रहे। उधर इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन व पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक सरयू राय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।वैसे इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ।उत्कल समाज द्वारा आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन कलाकारों ने किया। उधर समाज का विकास कैसे हो समाज की भागीदारी राज्य के विकास और देश के विकास में सुनिश्चित कैसे हो इन सभी विषयों पर मुख्य अतिथि ने चर्चा की साथ ही मुख्य अतिथि ने इस समाज को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया।