भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति से आज सेवा ही लक्ष्य द्वारा फिजिकली चैलेंज्ड परसुडीह बागान टोला निवासी महेंद्र पात्रो जो कई दिनों से वैशाखी के अभाव में चलने फिरने में असमर्थ थे मालिक मल्लिक से संपर्क होने के बाद उन्होंने अपनी असमर्थता बताई। जिसके बाद मानिक मल्लिक के प्रयासों से उन्हें मुफ्त वैशाखी उपलब्ध कराया गया जिससे आज वे बैसाखी के सहारे चल पाएंगे इस नेक कार्य में निम्नलिखित लोग उपस्थित थे
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित थे रितेश घोषाल सुजीत चक्रवर्ती देवव्रत विश्वास सचिन प्रसाद सुप्रियो दास गोपाल मुखर्जी ऋषि सिंह राजा शर्मा आलोक डे राजू दास सुमित स्वर्णकार मोहन दत्ता नरेंद्र दत्ता तरुण हाजरा श्यामू पोद्दार रघु दास संजय स्वर्णकार नंदू स्वर्णकार बाबुल सरकार राजू सरकार संतोष ओझा तन्मय स्वर्णकार।