जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव स्थित एक्सएलआरआई के पास बाइक से जा रहने मां-बेटे को अज्ञात वाहन ने पीछे से अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में मानगो शंकोसाई रोड नंबर पांच निवासी शिबू की मौत हो गई जबकि शिबू की मां सारथी मंडल घायल हो गई. इधर पास ही मौजूद पुलिस ने दोनों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां शिबू को मृत घोषित कर दिया गया. शिबू प्राइवेट कंपनी में काम करता था. मां सारथी मंडल ने बताया कि वो शिबू के साथ गम्हरिया के सापड़ा स्थित अपनी बेटी के घर जा रही थी. दोनों ने हेलमेट पहन रखा था. मरीन ड्राइव पर पीछे से एक वाहन ने उन्हे धक्का मार दिया जिससे दोनों सड़क पर गिर गए. शिबू का हेलमेट खुलकर दूर जा गिरा. पुलिस ने दोनों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने शिबू को मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस का कहना है कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरी है. किसी ने उन्हे धक्का नहीं मारा है.