जमशेदपुर के टिमकन वर्कर्स यूनियन के चुनाव में इस बार सत्तारूढ़ दल को भारी शिकस्त का सामना करना पड़ा, कुल 13 पदाधिकारियों के पद पर विपक्षियों ने 11 पदों पर बड़ी जीत हासिल की, अध्यक्ष आस्तिक महतो ने बाहरी राजनीतिकरण के कारण किसी तरह अपनी सीट को बचाया और बाकी तमाम उच्चस्त पदों पर विपक्षी काबिज हो गए।
इस बार के चुनाव में विजय यादव का गट भारी रहा, जहां 13 पदों के चुनाव में 11 पदों पर विजय यादव के गुट के पदाधिकारियों ने अपना कब्जा जमाया, विजय यादव खुद महामंत्री का चुनाव लड़ रहे थे जहां उन्होंने सत्तारूढ़ गुट के गिरिवरधारी को 34 वोटों से शिकस्त देते हुए महामंत्री पद को हासिल किया, वहीं सत्तारूढ़ कमिटी के सहायक सचिव पद पर आर के वर्मा ने जीत हासिल की, बाकी तमाम पदों पर सत्तारूढ़ गुट को शिकस्त मिली जहाँ अध्यक्ष आस्तिक महतो बाहरी होने और और राजनीतिक दबदबा होने के कारण केवल 30 वोटों से जीत पाएं, शिकस्त के बाद सत्तारूढ़ दल के लोग जश्न मनाने के लिए भी नही रुके, वहीं विजय यादव के गुट के तमाम जीते सदस्यों ने जीत पर जश्न मनाया और अपने जीत को तमाम मजदूरों का जीत बताते हुए आगे मजदूर हित मे कार्य करने का भरोसा सभी को दिलाया।