महिलाओं ने नदी -तालाब से कलस में पानी भरकर सर पर लेकर झूमते हुए पूजा स्थल तक पहुंची और मां मंगला देवी से परिवार के लिए सुख समृद्धि और शांति की कामना किया ग्रामीण क्षेत्रों में मां मंगला पूजा बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
*रिपोर्ट…बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*