जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत बस स्टैंड के पास मंगलवार देर शाम दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दोनो पक्षों की ओर से पत्थरबाजी हुई. इस घटना में दोनो पक्ष से कुल सात लोग घायल हो गए. एक पक्ष से सागर राम, उनकी पत्नी आशा देवी, बेटा गौरव, सन्नी और बॉबी घायल हो गए वहीं दूसरे पक्ष से छोटू और अजय को चोट आई है. घटना के बाद सभी घायल अपना इलाज कराने एमजीएम अस्पताल पहुंचे. एक पक्ष से सागर राम ने बताया कि उनका बेटा गौरव मंगला पर्व देखने गया था. वहां मौजूद युवक उसे मोटा मोटा कहकर चिढ़ाने लगे. इसी बात को लेकर युवकों को ऐसा करने से मना किया तो युवकों ने उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी. गौरव अपनी जान बचाकर घर आया तो उसके पीछे चंडीनगर का सन्नी, निक्की, छोटू, देबू, रिंकी, सुमित और सुकु के अलावा अन्य लोग आए और पत्थरबाजी करने लगे. उन्होंने पूरे परिवार पर धारदार हथियार से हमला किया. इधर दूसरे पक्ष ने बताया कि उनपर सागर के परिवार ने हमला किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.