आदित्यपुर: बताया गया की पुलिस को सूचना मिली की एक सनसनी खेज हत्या हुई है तत्पश्चात मृतक की पत्नी डॉली गोस्वामी के फर्दबयान के आधार पर उनके पति देवव्रत गोस्वामी उर्फ देबु दास की हत्या के आरोप में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सरायकेला – खरसावाँ के निर्देशानुसार विशेष छापामारी दल गठन किया गया। टीम के द्वारा पेशेवर तरीके से घटना की बारीकियों को ध्यान में रखते हुए इस घटना के संबंध में कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछ – ताछ की गई। अनुसंधान के क्रम में दो व्यक्तियों, देवाशीष दास और महावीर सरदार को गिरफ्तार किया गया है. इनके अपराध स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर इस घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा, एक मोटरसाइकिल जिसका न०- JHOSAR 9255 , तथा एक मोबाइल फोन को जप्त किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा बताया गया है कि देबु दास एक दबंग प्रवृति का व्यक्ति था जो बालू , स्क्रैप के कारोबार में अपना वर्चस्य बढ़ाना चाहता था जिसके कारण अन्य अपराधियों ने देबु दास की हत्या की योजना बनाई तथा उक्त अभियुक्तों को हथियार , मोटरसाइकिल एव पैसा उपलब्ध कराया । जिसके पश्चात् पैसे की लालच में आकर देवाशीष दास और महावीर सरदार ने देबु दास की गोली मारकर हत्या कर दी थी । शेष अपराधकर्मियों की गिरफ़्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है ।
