
(सुमन मोदक) सरायकेला: लाखों श्रमिकों और उनकी मांगों के समर्थन में राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल के तहत आज सरायकेला में बैंक ऑफ इंडिया सरायकेला शाखा, पंजाब नेशनल बैंक सरायकेला शाखा समेत विभिन्न बैंकों के सभी कर्मी हड़ताल पर बैठे हैं। इसकी जानकारी देते हुए बैंक ऑफ इंडिया के बैंक कर्मी गणेश नायक ने बताया कि यह हड़ताल 28 से 29 मार्च तक जारी रहेगा। बता दें कि बैंक कर्मियों द्वारा 5 मांगे रखी गई है। जिसमें पहला बैंक – सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का निजीकरण रोका जाए, दूसरा आउटसोर्सिंग बंद हो एवं सभी अनुबंध कर्मचारियों बी. सी. क नियमित किया जाए. तीसरा एन पी ए की पूरी रकम की वसूली हो ना कि समझौता कर कमतर रकम की, चौथा नई पेंशन योजना रद्द करें, और आखरी पांचवा महंगाई भत्ता से जुड़े पुराने पेंशन को लागू किया जाए। वहीं हड़ताल के दौरान सभी बैंक कर्मियों ने हमारी मांगे पूरी करो पूरी करो के नारे भी लगाए। मौके पर बैंक ऑफ इंडिया के गणेश नायक, लक्ष्मी कर्मा, प्रमोद मुंडा, गोपी नायक, पीएनबी के श्याम जी, रातु जी, रोहित जी, यूको बैंक के टुडू जी के अलावे विभिन्न बैंकों के दर्जनों बैंक कर्मी समेत अन्य उपस्थित थे।


