(सुमन मोदक) सरायकेला: सरायकेला नगर पंचायत के पीआईयू टीम ने सरायकेला नगर क्षेत्र के न्यू पुलिया नदी घाट एवं अंसारी तालाब का आज औचक निरीक्षण किया। बता दें कि नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के निर्देश पर नगर के पीआईयू टीम द्वारा तालाब एवं नदी घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है ताकि लोग बाहर में गंदगी ना फैलाएं एवं शौच ना करें। मौके पर नगर के सिटी मैनेजर महेश जारीका एवं रोहित कुमार साहू ने बताया की लगातार देखा जा रहा है कि लोग पुलिया घाट एवं तालाब के समीप शौचालय रहने के बावजूद लोग बाहर में शौच कर रहे हैं जिससे गंदगी फैलने के साथ-साथ बीमारी भी फैलने का भय बना रहता है जिसको लेकर उन्होंने सभी नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि बाहर में शौच ना कर शौचालय का उपयोग करें. ताकि शहर को स्वच्छ एवं गंदगी मुक्त शहर बनाया जा सके। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी ने भी सभी आम जनों से नगर पंचायत का सहयोग करने की भी अपील की है। साथ ही साथ बाहर में शौच करने वाले सभी लोगों से बाहर में शौच ना करके शौचालय का उपयोग करने की भी अपील की है अगर बाहर में शौच करते हुए पाए जाते हैं तो उन पर कार्यवाही करने की भी चेतावनी दी गई है। निरीक्षण के दौरान सिटी मैनेजर महेश जारिका के साथ-साथ नगर पंचायत के पीआईयू टीम के लालू प्रसाद महतो, रोहित कुमार साहू, एवं बजरंग मोहंती समेत अन्य उपस्थित थे।