मानगो में मानगो चौक से थोड़ा पहले बाइक पर पीछे बैठी एक महिला को एसयूवी गाड़ी में बैठे एक युवक ने गर्दन पर मुक्का मारा। इस पर महिला बाइक से गिरते-गिरते बची। महिला के पति साजिद ने इस मामले में पुलिस कर्मियों की कोई मदद नहीं मिलने पर सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर मामले की शिकायत की है। साजिद ने एसएसपी ऑफिस में बताया कि घटना शनिवार रात की है। वह अपनी पत्नी और दो बच्चियों को बाइक पर बैठा कर मानगो से साकची की तरफ जा रहे थे। तभी हनुमान मंदिर से थोड़ा आगे एससयूवी गाड़ी में 5-6 युवक बैठे जा रहे थे। वह शराब पी रहे थे। उनमें से एक युवक ने हाथ निकालकर उनकी वाइफ के गर्दन पर मुक्का जड़ दिया। साजिद ने मामले की शिकायत मानगो चौक पर खड़े पीसीआर वाहन में बैठे पुलिसकर्मियों से की। पुलिसकर्मियों ने कहा कि उनके पास कोई ऐसा फोन नहीं है। जिससे वह आगे पुलिसकर्मियों को फोन करें। जब उनसे साजिद ने कहा कि दौड़ा कर उनको पकड़ लीजिए तो उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया और कहा कि पहले मानगो थाने में जाकर शिकायत करो। इस पर साजिद मानगो थाना गए और लिखित शिकायत दी। रविवार को साजिद मानगो थाना गए तो पता चला कि अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। थाने पर बैठे पुलिसकर्मियों ने कहा कि वह इस मामले में कुछ नहीं कर सकते। इसके बाद साजिद ने मामले की शिकायत एसएसपी ऑफिस में की। साजिद का कहना है कि अगर युवकों पर कार्रवाई नहीं हुई तो उनका मन बढ़ेगा और वह कल किसी को भी निशाना बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनकी वाइफ गिर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
