देशव्यापी हड़ताल का असर बैंक बीमा कंपनी और डाक घर पर तो दिख ही रहा था अब आयकर विभाग पर भी दिख रहा है। आयकर विभाग के कर्मचारी 2 दिन की हड़ताल पर है ।इन कर्मचारियों का डिमांड है की इनका बकाया एरियर का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है जो 2020 से बकाया है ।साथ ही पदोन्नति का मामला अधर में लटका है जो पुरानी पद्धति पर लागू किया जाए और पुरानी पेंशन स्कीम को रहने दिया जाए।वही नई पेंशन स्कीम हटाया जाने की सिफारिश इन प्रदर्शनकारियों ने की है। उधर कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से टैक्स वसूली में परेशानी हो रही है। जबकि मार्च क्लोजिंग चल रहा है।
