टाटा स्टील फाउंडेशन और एचएसबीसी के संयुक्त तत्वाधान में जमशेदपुर के ग्रामीण क्षेत्र के 565 सहियाओं एवं एएनएम के बीच ई- स्कूटर का वितरण किया गया. मौके पर स्वास्थ सह आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता, जमशेदपुर के पोटका और बहरागोड़ा के विधायक एवं टाटा स्टील के अधिकारी मौजूद रहे. स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने टाटा स्टील के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा झारखंड सरकार लगातार सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने को लेकर कृत संकल्पित है. ऐसे में टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य क्षेत्र में काम कर रही एएनएम और सहिया दीदियों को समय पर मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने में काफी सहूलियत होगी. बता दें कि टाटा स्टील फाउंडेशन एचएसबीसी द्वारा सीएसआर के तहत कोल्हान के तीनों जिलों के एएनएम और सहिया दीदियों के बीच ई स्कूटर का वितरण किया जा रहा है. इससे पूर्व सरायकेला एवं चाईबासा के एएनएम सहिया दीदियों के बीच स्कूटर का वितरण किया जा चुका है. वहीं सोमवार को जमशेदपुर में कार्यक्रम का समापन हुआ. जानकारी देते हुए टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने बताया, कि सरकार और प्रशासन के प्रयासों से मृत्यु दर में कमी आई है. टाटा स्टील फाउंडेशन इस दर को और कम करना चाहती है ऐसे में ई- स्कूटर e-scooter वितरण योजना से जरूरतमंदों को समय पर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने में सहूलियत होगी. सहिया दीदियों एवं एएनएम के माध्यम से समय पर उन्हें उपचार मिल सकेगा. जरूरत पड़ने पर डॉक्टर को भी ले जाया जा सकेगा. ऐसे में शिशु- मातृत्व मृत्यु दर में कमी लाई जा सकेगी.