चांडिल। ईंचागढ प्रखंड के कुरूकतोपा गांव में नायके बाबा भोदु मांझी द्वारा विधिवत् रूप से जाहेरथान में सखुआ फूल देकर पूजा अर्चना किया गया। नायके बाबा के द्वारा सखुआ फूल अर्थात ( सारजोम बाहा) दिया गया। ग्राम प्रधान शंकर हेम्ब्रम ने कहा की बाहा पर्व नये सखुआ फूल अर्पित कर अपने इष्ट देवता की पूजा अर्चना किया जाता है। यह पर्व सदियों से अपने पुर्वूजो द्वारा पारंपरिक व्यवस्था को बचाये रखने की उद्देश्य से मनाया जाता है ।इस अवसर पर शंकर हेम्ब्रम, भाजान मांझी, सुसेन हेम्ब्रम, परमेश्वर हेम्ब्रम, बुद्धेश्वर मार्डी, रवि हांसदा, अभिराम हांसदा, मारांग हांसदा, बाउरी हांसदा सहित कई लोग उपस्थित थे।