रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू सोनाहातू
बुंडू अनुमंडल के सोनाहातू थाना क्षेत्र के जामुदाग गांव के समीप एक मोटरसाइकिल सवार युवक ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई जो युवक जामुदाग गांव का ही रहने वाला है जिसका पहचान गौरागो कोईरी जिसका उम्र करिबन 40 वर्ष बाताया जा रहा है जो सोनाहातू से अपना घर जमुदाग आ रहा था इस बीच सिल्ली कि और से आ रही ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया गुस्साए ग्रामीणों ने बुंडू जामुदाग सिल्ली रोड को पूरी तरह जाम कर दिया इसकी सूचना मिलते हैं सोनाहातू थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो ग्रामीण आक्रोश से लाश को उठाने नहीं दिया और ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग करने लगे मौके पर ग्रामीणों ने गाड़ी के ड्राइवर और गाड़ी को जप्त कर पुलिस को सौंप दिए है और सोनाहातू पुलिस प्रसासन के काफी समझाने के बाद जाम खोल दिया गया