
आज राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण ,भारत (National Human Rights and Crime Control, India) के तरफ से जमशेदपुर मिलिट्री कैंप में महान क्रांतिकारी स्वतन्त्रा सेनानी भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु जी को शहीद दिवस पर शत शत नमन करते हुए पुष्पगुच्छ से श्रद्धांजलि दिया गया. इस कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश राज्य प्रभारी श्रीमान प्रांतिक कुमार दास जी के अध्यक्षता में एवं जमशेदपुर मिलिट्री कैंप के लेफ्टीनेंट कर्नल श्रीमान ए. भारद्वाज, मेजर बी.एस बादल एवं उनकी पूरी टीम के द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुत बड़ा भूमिका रहा, हमारे टीम से राजेंद्र नाथ चटर्जी प्रदेश उपसचिव, जिलाध्यक्ष कपूर दास, जिला उपाध्यक्ष सौमित्र सरकार, नगर अध्यक्ष देवासीस चंद्रा, जिला उप सचिव अरूप जोयारदार, विजय साहू, शंकर सरकार (प्रदेश उपसचिव), शंकर लाल यादव, संतोष मिश्रा एवं भ्रमर सिंह आदि का योगदान सराहनीय था