परसुडीह प्रमोथनगर उत्तरी करनडीह पंचायत अंतर्गत करनडीह फाटक के समीप लाइन टोला में स्थानीय लोगों द्वारा सूचना प्राप्त होने के बाद लोगों ने बताया की तकरीबन 6 महीने से कुछ बस्ती वासियों को पीने का पानी नहीं मिल रहा विभागीय को सूचना देने के बाद आज सुबह मजदूर द्वारा सुधार हेतु कार्य प्रारंभ कराया गया। इसमें मुख्य रूप से उपस्थित मानिक मल्लिक देवव्रत विश्वास आलोक दे गोपाल मुखर्जी राजू दास रघु दास आदि लोग उपस्थित थे।

