टाटानगर आरपीएफ ने चक्रधरपुर मंडल के सीनियर कमांडेंट ओंकार सिंह के निर्देश पर एक बड़ी कार्रवाई की है जहां खासमहल स्थित मेडिकल कॉलोनी से अपराधी टीटू शर्मा के अवैध बने भवनों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी संख्या में आरपीएफ के महिला व पुरुष जवान मौजूद थे।
विगत एक दशक से टीटू शर्मा द्वारा खास महल स्थित मेडिकल कॉलोनी में अवैध रूप से रेलवे की जमीन पर कब्जा किया गया था जहां की अड्डा बाजी रेल प्रबंधन के लिए एक बहुत बड़ा सरदर्द बना हुआ था, होली के 1 दिन पहले शुक्रवार रात जब आरपीएफ ने हुड़दंगियों को उस स्थान पर हुड़दंग मचाने से मना किया तो हुड़दंगियों ने आरपीएफ पर हमला बोल दिया जहां आरपीएफ के एएसआई और एक जवान घायल हो गया था इस मामले में आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बल प्रयोग कर म्यूजिक सिस्टम और अन्य सामानों को जप्त कर दो से तीन लोगों को हिरासत में लिया और उसके बाद अपनी कार्रवाई शुरू की जहां चक्रधरपुर मंडल के सीनियर कमांडेंट ओंकार सिंह के निर्देश पर टीटू शर्मा के अवैध रूप से बने घरों के सारे सामानों को सोमवार शाम जप्त किया गया और मंगलवार को मेडिकल कॉलोनी में बने 10 से 12 अवैध भावनाओं को ध्वस्त किया गया इस दौरान रेलवे आई डब्लू हाउसिंग का भी सहयोग लिया गया किसी तरह का विपरीत परिस्थिति ना हो इसके लिए भारी संख्या में महिला व पुरुष आरपीएफ के जवान मौजूद थे, वही जानकारी देते हुए असिस्टेंट कमांडेंट केसी नायक ने बताया कि अतिक्रमण अभियान के साथ-साथ टीटू शर्मा और उनके सहयोगियों पर रेलवे की संपत्ति का चोरी का भी मामला दर्ज किया गया है और इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।