
आज राष्ट्रीय मानव अधिकार भ्रष्टाचार निवारण (भारत) की तरफ से प्रेस एवं मीडिया बंधुओं ( जिन्होंने पूरा कोरोना काल में /कोविड-19 एपिसोड में अपना जान जोखिम मैं डाल कर हमारा समाज एवं राष्ट्रहित के लिए एक नया मिसाल कायम किए है) उन सबको को स्वागत एवं सम्मानित किया गया मोमेंटो, पुष्पगुच्छ एवं माला पहनाकर, इस कार्यक्रम मैं झारखंड प्रदेश राज्य प्रभारी प्रांतिक कुमार दास जी की अध्यक्षता में किया गया साथ ही में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र चटर्जी जी एवं जिला अध्यक्ष कपूर दास, देवाशीष चंद्र, विजय साहू, सौमित्र सरकार, संतोष सरकार, शंकर यादव एवं आदि मेंबर उपस्थित रहकर इस प्रोग्राम को सफल बनाएं।