जमशेदपुर के बिरसानगर जोन नंबर 6 निवासी पारुल राय को उसी के भांजे चंडी भुईयां ने ईट से मारकर घायल कर दिया. इस घटना में पारुल गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना शनिवार देर शाम की है. इधर घटना के बाद पारुल को इलाज को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. पारुल के सिर पर गंभीर चोट आई है. पारुल ने बताया कि उसके पति का बड़े भाई कल्लू राय से जमीन का विवाद चल रहा है. इसको लेकर मामला कोर्ट में भी लंबित है. शनिवार की शाम भांजा चंडी जो जोन नंबर 9 में रहता है वह आया और अचानक से मारपीट करने लगा. आस पास के लोगों ने झगड़ा हटाने का भी प्रयास किया पर वह नहीं माना और ईट से मारकर उसे घायल कर दिया. इस मामले में पारुल ने बिरसानगर थाने में लिखित शिकायत भी की है.