(सुमन मोदक) सरायकेला: सरायकेला कांड्रा मुख्य मार्ग पर साहिबगंज फौजी ढाबा के पास शनिवार शाम घाटी एक सड़क दुर्घटना में JH05BQ4051 नंबर के बाइक सवार दो युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और कुछ देर तक सड़क जाम रहा. जिसके बाद कुछ लोगों द्वारा इसकी सूचना सरायकेला पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही सरायकेला पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर पूरे घटना की जानकारी हासिल करने में जुट गई एवं गाड़ी और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। खबर लिखने तक दोनों युवकों की कोई पहचान नहीं हो पाई थी फिलहाल सरायकेला पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुट गई है।