आज कांड्रा थाना प्रभारी आरक्षी अधीक्षक के निर्देशानुसार होली को मध्य नजर रखते हुए एवं शांति वातावरण करने के लिए फ्लैग मार्च कांड्रा थाना से लेकर कांड्रा मोड़ तक किया गया जिसमें बाजार में रुक कर सभी लोग को निर्देश से आदेश का पालन करने का कहा गया होली में हुड़दंग करेंगे तो जाएंगे जेल काल कांड्राबाजार में होली को लेकर चप्पे-चप्पे पुलिस बल तैनात रहेंगे फ्लैग मार्च में शामिल थाना प्रभारी एवं सब इंस्पेक्टर अखिलेश यादव, सब इंस्पेक्टर राहुल दुबे ,आरक्षी जितेंद्र चौहान आरक्षी कुबेर कुमार ,अन्य पुलिस होली में शांतिपूर्ण वातावरण को बनाए रखें थाना प्रभारी का सख्त निर्देश है स बल तैनात होली शांति ढंग से मनाएं होली भाईचारे का पर्व है इसे साथ निभाए.
रिपोर्टर; कांड्रा से दयाल लायक मोबाइल नंबर-7903311340