आदिवासी हो समुदाय के लोगो ने माननीय विधायक सरयू राय का अभिनंदन किया

Spread the love

माननीय विधायक सरयू राय का अभिनंदन
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री सरयू राय जी आज दिनांक 17/3/22 गुरुवार 12:00 बजे दिन में आदिवासी हो समुदाय के लोगों से औपचारिक रूप से मिलने एवं समाज व स्थानीय समस्याओं को सुनने आदिवासी हो समाज कल्याण समिति भवन बिरसानगर मे उपस्थित हुए ।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री सोमनाथ बानरा एवं सचिव श्री संतोष कुमार पुरती तथा समाज के लोगों द्वारा उन्हें अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत व अभिनंदन किया गया। बैठक के दौरान अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा कल्याण समिति भवन एवं बिरसानगर जो नंबर दो स्थित दिशाउली / पार्क एवं स्थानीय समस्याओं को माननीय विधायक जी के समक्ष प्रस्तुत किया। जिसे विधायक महोदय द्वारा अपने स्तर से तथा उपायुक्त फन्ड एवं जे॰ एन॰ ए॰ सी॰ द्वारा उक्त कार्यों को कराए जाने का आश्वासन दिया। इस संबंध में सचिव द्वारा अनुरोध किया गया की अलग से विधायक महोदय को सभी समस्याओं को लिखकर दी जाएगी तदोपरांत विधायक जी द्वारा अग्रिम कार्रवाई इस पर की जाएगी बैठक के उपरांत जो नंबर दो स्थित आदिवासी हो समाज दिशाउली शाह पार्क देखने गए तथा उसका भ्रमण एवं निरीक्षण किया तथा उपस्थित जे॰एन॰ए॰सी॰के अधिकारी एवं ठेकेदारों को आवश्यक निर्देश दिया साथ ही समाज के लोगों को इस पर और अधिक पेड़ लगाने एवं उसके रखरखाव पर, देखने पर आवश्यक निर्देश दिए गए।इस अवसर पर आदिवासी हो समाज महासभा के जिला अध्यक्ष पूर्वी सिंहभूम के श्री जयपाल सिरका, दीपक बारी ,परगना बारी ,दीपक बिरूली ,ज्ञान सिंह बांदिया, घनश्याम बारी, बबलू बॉयपाय ,रामराल समद, देवेंद्र बिरूआ प्रियंका सिरका,रोशन बारी एंव अन्य उपस्थिति थे। जाने से पूर्व विधायक द्वारा होली के पूर्व बधाई दी गई और कल के कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *