होली के रंग में पूरा शहर रंग चुका है चारों तरफ रंग और गुलाल की बौछार है ।वही माधुरी दीक्षित के फैंस पप्पू सरदार चेशायर होम पहुंच चेशायर होम में रहने वाले अनाथ लावारिस महिला एवं युवतियों के साथ जमकर होली खेला और होली के गीत पर नाचते गाते रंग गुलाल उड़ाते एक दूसरे को होली की बधाई दी ।वैसे प्रत्येक वर्ष माधुरी दीक्षित के फैंस पप्पू सरदार होली हो या दीपावली छठ हो या दुर्गा पूजा हर त्यौहार चेशायर होम पहुंच इन मूकबधिर और लावारिस महिला एवं युवतियों के साथ पर्व मनाते आ रहे हैं।इस बार भी होली बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया।वही 2 वर्ष बाद मौका मिला कि होली से मनाया जाए कोरोना के कारण 2 वर्षों से होली नहीं मनाया जा रहा था लेकिन इस बार लोग होली के गीत पर नाचते गाते और ठुमके लगाते नजर आए।