आज दिनांक 17/ 3/ 2022, गुरुवार, 11:00बजे दिन में को आदिवासी ‘हो’ समाज कल्याण समिति भवन बिरसा नगर में उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।ज्ञात हो कि हो भाषा के नायक दिवंगत नारायण सुंडी करनडी निवासी का विगत दिनों 14-3-2022 सोमवार को तमोलिया स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान देहांत हो गया ।वर्तमान में भी वे आदिवासी ‘हो’द्वितीय राजभाषा पूर्वी सिंहभूम जिला कार्यसमिति के सदस्य थे।झारखंड में राजभाषा के रूप में आदिवासी ‘हो’ भाषा को द्वितीय राजभाषा के रूप में स्थापित करने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। प्रोफेसर नारायण सुंडी करनडी स्थित एल॰बी॰एस॰एम॰ कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग के तत्कालीन विभागाध्यक्ष एवं कोल्हान विश्वविद्यालय में वित्तीय अधिकारी रहे हैं। इनके निधन से हो समाज को अपूर्ण क्षति हुई है और हो द्वितीय राजभाषा के नायक को खोने का गम भी है । श्रद्धांजलि सभा में हो समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री सोमनाथ बानरा आदिवासी ‘हो’ महासभा पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष श्री जयपाल सिरका ,सचिव श्री संतोष कुमार पूर्ति ,दीपक बारी, परगना बारी ,दीपक बिरूली, रामलाल जोंको, बबलू बोयपाय,रोशन बारी,घनश्याम बारी,ज्ञान सिंह बांदिया,सुश्री प्रियंका सिरका,रामलाल समद एवं अन्य महिला पुरूष उपस्थिति रहे ।