जमशेदपुर के गालूडीह थाना अंतर्गत मेसर्स स्टेप इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में डकैती के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने डकैती किए गए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रानीतल्ला थाना के तारीकुल शेख, सारीकुल शेख, सद्दाम शेख, मासूम मंडल और कांदी थाना क्षेत्र निवासी ग्यासुद्दीन शेख शामिल है. घटना 9 मार्च के देर रात की है. जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी नाथू सिंह मीणा ने बताया कि घटना के बाद मामले में बसंत कुमार के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के क्रम में पुलिस को जानकारी मिली की पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई और पांच आरोपियों को गिरफ्तार लिया गया. इस मामले में मुख्य अभियुक्त सद्दाम शेख है जबकि तारिकुल शेख और सारिकुल शेख घटना में शामिल थे. चोरी के समान को अन्य दो अभियुक्त को बेच दिया गया था. पुलिस ने इनकी निशानदेही में पुलिस ने 550 किलो एल्यूमिनियम का तार, लोहे का कटर, घटना में प्रयुक्त ट्रक और तीन मोबाइल फोन बरामद किया है.।इस मामले में स्थानीय लोगों की भी मदद ली गई थी पुलिस जल्द उन्हे भी गिरफ्तार किया है.
छापेमारी दल में ये थे शामिल
घाटशिला एडीपीओ कुलदीप टोप्पो, अंचल निरीक्षक घाटशिला संदीप रंजन, गालूडीह थाना प्रभारी रोशन खाखा, चाकुलिया थाना प्रभारी वरुण यादव, बरसोल थाना प्रभारी शशि कुमार, एमजीएम थाना एसआई संजीव झा, गालूडीह थाना एसआई प्रकाश तिर्की, हवलदार उपेंद्रनाथ महतो, आरक्षी चंद्रमोहन उरांव, आरक्षी सुरवंशी कुमार और आरक्षी गौतम कुमार पांडा.
