जमशेदपुर में विगत वर्ष दुर्गा पूजा के मौके पर ठाकुर प्यारा सिंह पूजा समिति के संरक्षक सह भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पर मामला दर्ज किए जाने का विरोध जताते हुए जिला भाजपा ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया ।
गौरतलब हो कि विगत वर्ष पूजा के समय भोग वितरण को लेकर हुए विवाद को प्रसाशन ने शांत करवाया था , और किसी पर करवाई नही किये जाने का आश्वाशन दिया था लेकिन अब उसी घटना के आशय में पूजा समिति के संरक्षक सह भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अभय सिंह पर जिला प्रसाशन ने मामला दर्ज किया है , वहीं विगत दिनों भाजपा के जिला महामंत्री मंजीत सिंह जो गोलमुरी के नानक नगर में धर्मांतरण के मामले में वहां इसे रोकने हेतु पहुँचे थे उनपर भी झुटा मामला दर्ज किया है , ऐसे में जिला भाजपा ने जिला पुलिस कप्तान से इन दोनों ही मामलों में भाजपा नेताओं पर लगें झुटे मुकदमो को हटाए जाने की मांग की है ।