जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सोनारी से संजीव साहू के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कांग्रेसियों ने जमशेदपुर महानगर भाजपा कार्यालय पहुंच बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा के जिला अध्यक्ष गुंजन यादव सहित तमाम भाजपाइयों ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया. कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले संजीव साहू ने बताया, कि विधानसभा चुनाव के दौरान बन्ना गुप्ता के कहने पर उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन किया था, पूर्व में वे भाजपा के ही कार्यकर्ता थे, मगर चुनाव जीतने के बाद मंत्री बनते ही बन्ना गुप्ता अपने वायदों से मुकर गए और कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने लगे. उन्होंने बताया कि पुनः घर वापसी करने पर काफी प्रसन्नता हो रही है. उन्होंने बताया, कि अगली बार झारखंड में फिर से भाजपा को सत्ता में लाना है, और प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करना है.