कृषि तकनीकी सूचना केंद्र राजनगर में शुक्रवार को भूमि संरक्षण विभाग की ओर से 90 प्रतिशत अनुदान पर कुल 30 लाभुकों के बीच सिंचाई के लिए पम्प सेट का आबंटन प्रखंड कृषि तकनीकी पदाधिकारी अमिताभ माझी के द्वारा किया गया।इस मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख विशु हेम्ब्रम भी उपस्थित थे।उन्होंने बताया कुल 35 लाभुकों की स्वीकृति हुई है,जिसका आवेदन किया गया था।जिसमे 30 लाभुकों को पम्प सेट दिया गया है बाकी बचे 5 लाभुकों को भी दिया जायेगा।वहीं किसान मित्र शंकर महतो और कई लाभुक मौके पर उपस्थित रहे।
*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट*