बिरसानगर थाना अंतर्गत जोन नंबर 3B में कैटरिंग कर्मचारी को स्थानीय दबंग युवकों द्वारा मारपीट किए जाने के बाद परिजनों एवं स्थानीय वासियों ने जमकर हंगामा किया इस पूरी घटना में दोनों पक्षों से 3 लोग घायल होने की जानकारी मिली है घायल कैटरिंग कर्मचारी गौरव कारलेत के परिजनों के अनुसार गौरव क्षेत्र के रैसी नामक कैटरिंग संचालक के यहां विगत 4 वर्षों से कार्य कर रहा है लेकिन पिछले 6 महीने से स्थानीय बाबुलाल और उसके भाई हरिलाल को गौरव के गोदाम में आना जाना उन्हें पसंद नहीं है जिसको लेकर अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर उससे झगड़ा कर बैठता है घटना के समय 8:00 बजे के करीब गौरव अपने अन्य साथी अजय कुमार के साथ कैटरिंग के सामान को टेम्पो से अनंलोड कर गोदाम परिसर में बैठा हुआ था इसी बीच बाबुल और हरिलाल ने गौरव पर परिसर में शराब पीने का आरोप लगाकर उसके साथ विवाद करने लगा जब गौरव इसका विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने उसे बेरहमी से पिटाई कर दी वही बीच-बचाव करने गई उसकी बहन को भी उन लोगों ने पिटाई कर घायल कर दिया घायलों का आरोप है कि दोनों ने बैट और बेस बैट से मार कर घायल किया है जिसमें गौरव के सर में काफी चोट लगी है इस घटना के बाद परिजनों और स्थानीय वासियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया जिसकी सूचना पर बिरसानगर थाना के प्रभारी तरुण कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घंटों मशक्कत करने के बाद मामला को शांत कराया वहीं प्रभारी ने घायल के घर जाकर उससे पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी वहीं थाना प्रभारी तरुण कुमार का कहना है कि आरोपी पक्ष की ओर से भी यह जानकारी दी गई है कि घटना के दौरान पत्थरबाजी से उनके परिवार के 1 महिला सदस्य भी घायल हुई है जिसका इलाज MGM में किया जा रहा है फिलहाल स्थानीय पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है