जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन द्वारा नशेड़ियों और अड्डेबाजी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. बीते दिनों ही एसएसपी ने कदमा में अभियान चलाते हुए कुछ युवकों की पिटाई की गई थी. इसी मामले में वीडियो वायरल करने और मजाक उड़ाने के आरोप लगाते हुए शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4 निवासी आकाश भगत पर चापड़ से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बीती रात की है. आकाश को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया है. आकाश ने बताया कि बीते दिनों एसएसपी ने आलोक भगत उर्फ आलोक मुन्ना की पिटाई की थी. इसका वीडियो न्यूज़ चैनल में भी चला था. बीती रात आलोक और मनोज उसके घर आए और वीडियो को वायरल करते हुए मजाक उड़ाने का आरोप लगाते हुए मारपीट करने लगे. आलोक ने उसपर चापड़ से हमला कर दिया. उसने थाने में मामले की लिखित शिकायत की है.