माओवादी बंदी का व्यापक असर
क्षेत्र-बुंडू
माओवादी बंदी का तमाड़, बुंडू,सोनाहातु में व्यापक असर देखा जा रहा है। निजी संस्थान बंद हैं और सरकारी संस्थानों में भी लोगों का आवागमन नहीं के बराबर है।हाईवे पर बंदी का कोई असर नहीं है बाहर से आने वाले मालवाहक और यात्री गाड़ीयां चल रही हैं।
नक्सली बंदी को देखते हुए एनएच 33 पर जगह जगह पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है। और गश्ती वाहन को भी देर रात से ही हाईवे पर गश्ती बढ़ा दी गयी है। बुंडू थानेदार सह इंस्पेक्टर ने बताया कि नक्सली बंदी का कोई असर नहीं है लोग बेखौफ होकर हाईवे पर सफर कर रहे हैं और पुलिस भी पुरी मुस्तैद है।
बाईट-पंकज भुषण इंस्पेक्टर बुंडू थाना