जमशेदपुर में धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश के तहत अनुमंडल कार्यालय में महिला दिवस के उपलक्ष्य में विशेष मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया , जहां तमाम महिला पदाधिकारियों के द्वारा ही जागरूकता शिविर का संचालन किया गया. वैसे शिविर में तमाम आगंतुकों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया , साथ ही मतदाता पहचान पत्र बनवाने के प्रति भी प्रेरित किया गया , यहां आने वाले तमाम लोगों को मतदान के अधिकार और इसकी जरूरत के विषय मे अवगत करवाया गया, यहां मौजूद महिला पदाधिकारी ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार भी है और एक मजबूत लोकतंत्र को स्थापित मतदान ही कर सकता है इसलिए सभी की पूर्ण भागीदारी इसमी जरूरत है और इसी कारण आज महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं के द्वारा ही इस शिविर का आयोजन किया गया है ।
बाइट – पूजा