जमशेदपुर के आजादनगर थाना अंतर्गत कोहिनूर टावर के पास रहने वाले शाहिद अख्तर को जब आजादनगर पुलिस कोर्ट के आदेश के बाद गिरफ्तार करने पहुंची तो शाहिद पुलिस से बचने के चक्कर से तीसरे तल्ले से कूदकर भागने के चक्कर में अपना पैर तोडवा बैठा. हालांकि, पुलिस ने उसे तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है. शाहिद की पत्नी यास्मीन परवीन ने बताया कि उसकी वादी सात साल पहले शाहिद के साथ हुई थी. उसने तीन बच्चे भी है. इस दौरान वह पड़ोस में रहने वाले दो बच्चों की एक मां के चक्कर में पड़ गया. इसी बीच वह दहेज के लिए भी प्रताड़ित करता था. बीते जून माह में पड़ोस में रहने वाली महिला शाहिद को अपने साथ यह कहकर ले गई की दोनो ने शादी कर ली है. तब से दोनो साथ रह रहे थे. इसी को लेकर उसने न्यायालय में मामला दर्ज करवा दिया था. आज न्यायलय से गिरफ्तारी का वारंट लेकर वो पुलिस ने साथ पहुंची थी. पुलिस को देख शाहिद भागने के दौरान तीसरे तल्ले से ही कूद पड़ा जिसके बाद उसका पैर टूट गया.