जमशेदजी नसरवान जी टाटा साहब की जयंती की धूम पूरे शहर में है। वैसे टाटा स्टील परिसर में जयंती समारोह का आयोजन किया गया जहां टाटा सन्स के चेयरमैन एन चन्द्रशेखरन टाटा ग्रुप के सीईओ टी वी नरेंद्रन सहित कम्पनी के अधिकारियों शामिल हुए और जे एन टाटा साहब को श्रद्धांजलि दी। वही जे एन टाटा साहब की 183 वी जयंती मनाई जा रही हैं वैसे इस वर्ष झांकी नही निकली गई टाटा कम्पनी के सभी ग्रुप के अधिकारियों ने अपने संस्थापक को श्रद्धांजलि अर्पित की वही पूर्व चेयरमैन जेजे ईरानी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की टाटा वर्कर्स यूनियन सहित कंपनी के अन्य यूनियन के अध्यक्षों ने जमशेदजी नसरवानजी टाटा साहब को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित की।