जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भालूबासा हरिजन बस्ती में बुधवार को छत पर खेल रहा बच्चा पुनीत मुखी घायल हो गया है. बच्चे के गिरने के बाद आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो पुनीत के पिता प्रदीप मुखी फौरन वहां पहुंचा और पुनीत को लेकर इलाज के लिए तत्काल एमजीएम अस्पताल ले गए जहां पुनीत का इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी देते हुए प्रदीप मुखी ने बताया कि उसका बेटा पुनीत मुखी अपने बड़े भाई छोटू मुखी के साथ छत पर पतंग उड़ा रहा था. पतंग उड़ने के दौरान ही वह छत से गिरकर घायल हो गया. उसके सिर के पीछे किनार गंभारी चोट आई है. वे हाउस्किपिंग का काम करते है जबकि पत्नी घरों का काम कर खर्च चलती है.