रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
शिवरात्री पर बुंडू के शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। सुबह से देर शाम तक पुजा करने वाली महिलाओं की लंबी कतारें शिव मंदिरों में लगी रहीं। मंदिरों में भोग वितरण भी किया गया। पुलिस एवं बुंडूवासियों के सहयोग से बने बुंडू थाना परिसर में नवनिर्मत शिव मंदिर में मंगलवार शाम भागवत कथा वाचन कार्यक्रम भी आयोजित की गई। कथा वाचन वृंदावन के आए आचार्ज गौरिस पांडे ने किया। भागवत कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में बुंडूवासी पहुंचे। शिवरात्री पर मंगलवार को कॉलेज रोड से भूत-पिशाच, जगंली जानवरों संग शिव बारात भी निकाली गई। शिव बारात में हजारों की संख्या में लोग शामील हुए। पुरे बुंडू भ्रमण के बाद देर शाम शिव बारात स्टेट बैंक के निकट स्थित शिव मंदिर पहुंची, जहां बारातियों का स्वागत किया गया। इस दौरान पुरा बुंडू शिवमय बना रहा.