टिनप्लेट के हालात अब सामान्य हो गए हैं. टिनप्लेट नानकनगर रोड में कथित धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर बेकाबू हालात को काबू में करने के लिए क्यूआरटी की टीम ने मोर्चा संभाल लिया था. खुद सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट मौके पर मौजूद रहे. सड़क पर उतरकर हंगामा कर रहे लोगों को स्पष्ट चेतावनी दे दी गई थी कि वे नहीं हटे तो आंसू गैस के गोले दागे जायेंगे. उससे भी बात नहीं बनी तो पुलिस और सख्त कदम उठायेगी.
धर्म परिवर्तन का आरोपी रवि सिंह हिरासत मेंइस बीच धर्म परिवर्तन के आरोपी रवि सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इसके बाद हालात सामान्य हो गए हैं. सिख समाज और हिंंदू समाज से वार्ता के बाद पुलिस आगे कदम उठायेगी. सिख समाज को इस बात पर ऐतराज है कि रवि सिंंह ने अपना धर्म बदल लिया है, फिर भी कार्यक्रम में पगड़ी पहनता है. यह सिख धर्म का अपमान है. उधर, रवि सिंंह ने कहा कि कट्टरपंथी ताकतें उनका विरोध कर रही हैं. मुझे देश निकाला कर दीजिए, मैं विदेश चला जाऊंगा.जमशेदपुर के टिनप्लेट नानक रोड में माहौल रविवार की सुबह से गरमा रहा था. इलाका देखते ही देखते जंग का अखाड़ा बन गया. हंगामा, तोड़फोड़ एवं आगजनी से इलाका अशांत हो गया . यहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में करने का प्रयास करते रहे. लेकिन धर्मपरिवर्तन की बात कह विरोध के लिए उतरा समूह मानने को तैयार नहीं हुआ. तोड़फोड़ एवं आगजनी के बाद सभी सड़क पर उतर गए और रोड जाम कर दिया. इससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. नानकनगर रोड में संत रवि सिंह ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया था. हालांकि, आयोजन हर रविवार को होता है. स्थानीय लोग आयोजन का विरोध इस आरोप के साथ करने लगे कि संत रवि सिंह भोले-भाले आदिवासियों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराते हैं।
